नहर में बह रहे बुजुर्ग की युवक ने बचाई जान
नहर में बह रहे बुजुर्ग की युवक ने बचाई जान

कोरबा। कोरबा के सुनालिया पुल के ऊपर खड़े कुछ युवकों की नजर नहर में बहते एक बुजुर्ग पर पड़ी । असहाय चिल्लाते हुए नहर में बहते बुजुर्ग की आवाज सुनकर एक युवक ने नहर में छलांग लगा दी और किसी तरह उसे सकुशल बाहर निकाला । जिसने भी इस घटने को देखा सभी ने उक्त युवक की सराहना की । युवक हनीफ अंसारी ने बताया कि वह नहर के ऊपर से जा रहा था, तब नहर से किसी के चिल्लाने की आवाज आयी और नहर में छलांग लगा दिया ।

किसी तरह नहर के तेज बहाव पानी मे युवक उस बुजुर्ग को बचाने में सफल हुआ । इस घटना के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई । घटना की सूचना 112 की दी गई, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल रवाना किया गया । नहर से निकाले जाने के बाद भी बुजुर्ग काफी घबराया हुआ था । उसने अपना अपना नाम संदीप कुमार बताया। शहर के दुरपा रोड का रहने वाला है । बताया कि वह शौच के लिए नहर किनारे गया हुआ था, जहां पैर फिसलने की वजह से नहर में गिर गया । इस घटना में बचाने वाले युवक को भी मामूली चोटें आई है ।

इसे भी पढ़ें  नवा छत्तीसगढ़ के 36 माह : गौठान में निःशुल्क मिला खेत, बीज, पानी

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *