कोरबा। कोरबा के सुनालिया पुल के ऊपर खड़े कुछ युवकों की नजर नहर में बहते एक बुजुर्ग पर पड़ी । असहाय चिल्लाते हुए नहर में बहते बुजुर्ग की आवाज सुनकर एक युवक ने नहर में छलांग लगा दी और किसी तरह उसे सकुशल बाहर निकाला । जिसने भी इस घटने को देखा सभी ने उक्त युवक की सराहना की । युवक हनीफ अंसारी ने बताया कि वह नहर के ऊपर से जा रहा था, तब नहर से किसी के चिल्लाने की आवाज आयी और नहर में छलांग लगा दिया ।
किसी तरह नहर के तेज बहाव पानी मे युवक उस बुजुर्ग को बचाने में सफल हुआ । इस घटना के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई । घटना की सूचना 112 की दी गई, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल रवाना किया गया । नहर से निकाले जाने के बाद भी बुजुर्ग काफी घबराया हुआ था । उसने अपना अपना नाम संदीप कुमार बताया। शहर के दुरपा रोड का रहने वाला है । बताया कि वह शौच के लिए नहर किनारे गया हुआ था, जहां पैर फिसलने की वजह से नहर में गिर गया । इस घटना में बचाने वाले युवक को भी मामूली चोटें आई है ।