नारायणपुर । कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने दण्डवन पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की। कलेक्टर ने दण्डवन के ग्राम पंचायत भवन में ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाने की समझाईश दी। उन्होंने किसानों को फसलचक्र की जानकारी देते हुए धान के बदले नगदी फसल लेने पर जोड़ दिया, उन्होंने नकदी एवं लघुघान्य फसलों के फायदों के बारे में बताया। कलेक्टर ने किसानों को कृषि विभाग की किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि सहित अन्य विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन आप सभी को कृषि के जरिये अधिक लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। आप सभी खेतों में धान की खेती के साथ-साथ ऐसी फसल लगायें, जिससे अधिक आमदनी हो।
जिला प्रशासन द्वारा आप सभी को केला, मुनगा, पपीता, गन्ना, अदरक, सहित लघुधान्य फसलें कोदो, कुटकी, रागी और अन्य नगदी फसल के पौधे उपलब्ध करायेगी, आप लोगों कों इसकी सुरक्षा और मेहनत करनी है। कलेक्टर श्री साहू ने ग्रामीणों की मांग पर मनरेगा अंतर्गत सड़क बनाने के निर्देश दिए, उन्होंने मनरेगा अंतर्गत रुके मजदूरी भुगतान को तत्काल करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रामीण को कोरोना से बचाव हेतु शत प्रतिशत टीकाकरण कराने, मास्क का उपयोग, हाथों की सफाई, सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग आदि की जानकारी दी। कलेक्टर ने ग्रामीणों के साथ स्थल का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य गंगा सोरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर श्री घनश्याम जांगड़े के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।