नारायणपुर, 4 मई 2021
जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी तेन्दूपत्ता संग्रहण जिला लघुवनोपज सहकारी संघ मर्यादित नारायणपुर के द्वारा की जायेगी। इस वर्ष शासन द्वारा तेन्दूपत्ता संग्रहण दर 4 हजार रूपये प्रति मानक बोरा निर्धरित है। जिला नारायणपुर अंतर्गत कुल 8 नारायणपुर, एड़का, सोनपुर, कांेगे, बेनूर, फरसगांव, गढ़बेंगाल और धौड़ाई प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के 12 लॉट में से 7 लॉट अग्रिम विक्रत एवं 5 लाट अविक्रित होने के कारण 5 लाट में विभागीय संग्रहण किया जाना है। जिला यूनियन नारायणपुर अंतर्गत 8 प्राथमिक वनोपज सहाकरी समितियों के संग्रहण लक्ष्य 23100 मानक बोरा, निर्धारित है, नारायणपुर क्षेत्र के लगभग 17 हजार तेन्दूपत्ता संग्राहकों को अनुमाानित 9 करोड़ 24 लाख राशि बैंक खाते के माध्यम से भुगतान की जायेगी। इससे लॉकडाउन अवधि में ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध होने से आय के साधन प्राप्त होंगे। तेन्दू पत्ता संग्रहण का कार्य नारायणपुर वनमंडल में आज 5 मई से प्रारंभ होगा।
एस.षुक्ल/राहुल/372
Source: http://dprcg.gov.in/