नारायणपुर । राज्य शासन द्वारा ग्रामीणों, कृषकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 एवं आगामी खरीफ विपणन वर्षों के लिए नवीन धान खरीदी केन्द्र चांदागांव का निरीक्षण आज कलेक्टर श्री धर्मेष कुमार साहू ने किया। कलेक्टर श्री साहू ने चांदगांव पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधानुसार ही स्थल का चयन हो। इसके साथ ही केन्द्र में धान खरीदी हेतु आवष्यक सभी तैयारियां जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देष दिये।
राज्य शासन द्वारा जारी आदेष में कहा गया है कि जिन स्थानों पर मंडल, उप मंडी प्रांगण उपलब्ध है, उनका उपयोग धान खरीदी हेतु किया जाये। धान खरीदी हेतु ऐसे स्थान चयन किया जावे, जहां पर्याप्त समतल एवं ऊंची भूमि उपलब्ध हो। उपार्जन केन्द्रों के लिए डाटा एण्ट्री ऑपरेटर एवं अन्य स्टॉक की व्यवस्था समितियों द्वारा की जावेगी। नवीन धान उपार्जन केन्द्र खोलने हेतु कम्प्युटर सेट्स, दो प्रिंटर, यू.पी.एस., दो के.व्ही.ए. जनरेटर की व्यवस्था विपणन संघ द्वारा की जावे। इसके अतिरिक्त यदि नवीन उपार्जन केन्द्र खोलने में व्यय आता है तो विपणन संघ द्वारा राशि अग्रिम में प्रदाय की जावे, जिसे बाद में समिति को प्राप्त कमीशन की राशि से समायोजित की जाए। नमी मापने हेतु आर्द्रतामापी यंत्र, पॉलीथीन कव्हर, डनेज मटेरियल की व्यवस्था समिति के द्वारा की जावेगी।