नारायणपुर, 29 मई 2021
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एआर गोटा एवं डॉ प्रशांत गिरी जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के मार्गदर्शन में नेहा गिरी सेक्रेटरी सोशल वर्कर एवं प्रीति चांडक क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट द्वारा वर्ल्ड नो टोबैको डे के अवसर पर ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य श्री नरेंद्र मेश्राम, शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे। इस मौके पर डॉ प्रशांत गिरी ने बताया की वर्तमान समय कोरोना महामारी में हमारा फेफड़ा और इम्यूनिटी का अच्छा होना कितना आवश्यक है। तंबाकू एवं बीड़ी सिगरेट उपयोग करने वाले को कोरोना का खतरा ज्यादा है और कोरोना ज्यादा प्रभावी तरीके से परेशान कर सकता है।
नेहा गिरी द्वारा तंबाकू उपयोग के हानिकारक प्रभाव होने वाले रोगों के बारे में बताएं गया। तंबाकू छोड़ने से होने वाले फायदे के बारे में बताया। साथ ही जिला अस्पताल में तंबाकू छोड़ने में सहायक सुविधाओं के बारे में बताया गया। प्रीति चांडक द्वारा तंबाकू प्रयोग से होने वाले मानसिक परेशानियों के बारे में बताया गया। तंबाकू छोड़ने के लिए योजना बनाने हेतु अपने मन को कैसे तैयार करना है उसकी जानकारी दी गई और तंबाकू छोड़ते समय होने वाले विड्रोल से कैसे निपटना है उसके बारे में भी जानकारी दी गई।
एस.शुक्ल/राहुल/439
Source: http://dprcg.gov.in/