नारायणपुर  : स्वतंत्रता दिवस समारोह-2021 : मुख्य अतिथि श्री बंजारे ने जिले के पत्रकार संघों को किया गया सम्मानित
नारायणपुर : स्वतंत्रता दिवस समारोह-2021 : मुख्य अतिथि श्री बंजारे ने जिले के पत्रकार संघों को किया गया सम्मानित

जिला मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे ने जिले के पत्रकार एवं व्यापारी संघो को प्रषस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया। कोराना वायरस संक्रमण के बचाव हेतु प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार हेतु जिले के श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ और छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रतिनिधी क्रमाषः श्री सुनील सिंह राठौर, श्री बिंदेष पात्र और श्री अभिषेक बेनर्जी को प्रषस्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं व्यापारी संघ द्वारा कोरोना काल में आवष्यक जरूरी सामग्री की आपूर्ति हेतु संघ के प्रतिनिधि को भी प्रषस्ति पत्र प्रदान किया गया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह: श्री बंजारे ने जिले के पत्रकार संघों को किया गया सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस समारोह: श्री बंजारे ने जिले के पत्रकार संघों को किया गया सम्मानित

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री प्रमोद नेलवाल, संगठन पदाधिकारी श्री रजनू नेताम के अलावा कलेक्टर श्री धर्मेष कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण, कमांडंेट 16वीं बटालियन श्री जितेन्द्र शुक्ल, आईटीबीपी के कमाडेंट, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पोषण चंद्रकार, के अलावा एसडीएम श्री दिनेष कुमार नाग, संयुक्त कलेक्टर श्री गौरीषंकर नाग, सुश्री निधि साहू, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री वैभव क्षेत्रज्ञ, फागेष सिन्हा, रामसिंह सोरी के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधी, मीडिया प्रतिनिधि एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
 

इसे भी पढ़ें  नारायणपुर : बच्चों को घर-घर जाकर शिक्षिकाओं द्वारा दिया जा रहा प्रोजेक्ट वर्क