नौकरी लगवाने का झांसा देकर 2.56 लाख की ऑनलाइन ठगी, दिल्ली से 2 आरोपी गिरफ्तार
नौकरी लगवाने का झांसा देकर 2.56 लाख की ऑनलाइन ठगी, दिल्ली से 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर राजधानी रायपुर पुलिस को नौकरी लगाने के नाम पर महिला से ऑनलाइन ठगी के मामले में सफलता मिली है। वारदात को अंजाम देकर फरार चल रहे 2 आरोपी को महीने भर के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 8 नग मोबाइल और नगदी 7500 रुपए बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक ठगों ने 28 जुलाई को शम्पा घर नाम की महिला को नौकरी लगवाने का झांसा दिया। फिर फोन-पे के माध्यम से 2 लाख 56 हजार 597 रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। पीड़िता ने इसकी शिकायत कबीर नगर थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर एक टीम गठित कर दिल्ली भेजा था । दिल्ली गई कबीर नगर पुलिस की टीम ने वहां कैम्प कर ऑनलाइन ठगी करने वालों की तलाश शुरू की, जिसके बाद आरोपी प्रशांत कुमार निवासी कल्याणपुरी नई दिल्ली और अंकुश कुमार मयूर विहार दिल्ली को पकड़ लिया, जिनसे पूछताछ की गई, तो आरोपियों ने ऑनलाइन ठगी करना स्वीकार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने 8 नग मोबाइल और नगदी 7500 रुपए बरामद हुआ।

इसे भी पढ़ें  ओमिक्रॉन के खतरे के बीच विदेश से आए 55 लोग: विदेश मंत्रालय ने सौंपी सूची

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *