पुरंदेश्वरी के बयान पर भाजपा सह प्रभारी ने दी सफाई
पुरंदेश्वरी के बयान पर भाजपा सह प्रभारी ने दी सफाई

रायपुर। प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के पदाधिकारियों के आने का क्रम जारी है. एक ओर जहां भाजपा सह प्रभारी नीतिन नवीन, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ छत्तीसगढ़ के प्रवास पर हैं । भाजपा सह प्रभारी नीतिन नवीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही पार्टी की बैठकों में भी हिस्सा लेंगे । नीतिन नवीन ने रायपुर पहुंचने पर मीडिया से चर्चा में कहा कि अब एक्शन का समय आ गया है ।

वहीं पुरंदेश्वरी के थूक वाले बयान पर कहा कि बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. डी पुरंदेश्वरी ने कार्यकर्ताओं के खून और पसीने में मंत्रिमंडल के बह जाने की बात कही थी, ना कि थूक से । वहीं रायपुर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने मीडिया से चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चुटेले अंदाल में बधाई दी । उन्होंने कहा कि मैं चाहूंगा कि प्रधानमंत्री की आयु पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों की ही तरह बढ़ती रहे । वहीं उनके शरीर से बीमारियां उसी तरह खत्म हो जाएं, जैसे देश की जीडीपी और ग्रोथ ख़त्म हो चुकी है ।

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़ : राज्य शिक्षक पुरस्कार वर्ष 2020 के लिए 54 शिक्षकों का चयन…यहां देखें पूरी सूची…

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *