पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 10 लाख इनामी कंपनी कमांडर ढेर
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 10 लाख इनामी कंपनी कमांडर ढेर

नारायणपुर। नारायणपुर पुलिस को मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली है। नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर थाना क्षेत्र में कुछ समय पहले डीआरजी व नक्सलियों की भिड़ंत हुई है। मुठभेड़ में नक्सलियों का कंपनी कमांडर मारा गया है, जो 10 लाख का इनामी नक्सली था। यहां सर्चिंग अभियान अब भी जारी है। नारायणपुर एसपी जी.एस. जेसवाल ने घटना की पुष्टि की है। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में डीआरजी का बल एरिया डॉमिनेशन हेतु निकला था।

डीआरजी का बल कुछ समय पहले जब बहकेर के जंगल पहुंची तब पहाड़ी में पहले से बड़ी संख्या में बैठे नक्सलियों ने पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की। फायरिंग रुकने पर पुलिस बल के द्वारा क्षेत्र की सर्चिंग की गई। इस दौरान एक वर्दीधारी नक्सली का शव और एक Ak 47 बरामद किया गया है।  नक्सली के शव की शिनाख्त करवाई गई, जिसकी पहचान कंपनी नंबर 6 पीपीसी प्लाटून नंबर 1 के कंपनी कमांडर साकेत नरेटी के रूप में की गई है। साकेत नरेटी कांकेर जिले के आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के बुधाकुरसे गांव का रहने वाला था।

इसे भी पढ़ें  खुरसेल जलप्रपात (Khursel Waterfall), Narayanpur

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *