छत्तीसगढ़ : राशन, पेंशन व राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए यहां 23 जुलाई को लगेगा जनचौपाल…
छत्तीसगढ़ : राशन, पेंशन व राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए यहां 23 जुलाई को लगेगा जनचौपाल…

जगदलपुर। संभागायुक्त श्री जी.आर. चुरेंद्र के निर्देशानुसार कोष लेखा एवं पेंशन कार्यालय द्वारा बस्तर संभाग आयुक्त कार्यालय में 20 से 24 दिसम्बर 2021 तक पेंशन निराकरण सप्ताह आयोजित किया जा रहा है।

श्री चुरेंद्र ने पत्र के माध्यम से संभाग के सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों को उनकी सेवानिवृति की तिथि से 24 माह पूर्व तैयारी प्रारंभ करने तथा सेवानिवृति तिथि के 03 माह पूर्व पेंशन प्रकरण को संबंधित संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन को भेजें।

साथ ही उन्होंने कहा कि पेंशन प्रकरणों के त्वारित निराकरण के उद्देश्य से वित्त निर्देशों के अनुसार विभिन्न स्तरों पर कार्यवाही हेतु समय सीमा निर्धारित की गई है। अपने जिला में सेवानिवृत होने वाले शासकीय सेवको के पेंशन प्रकरणों को नियमानुसार पूर्ण कर आयोजित किये जाने वाले पेंशन निराकरण सप्ताह में प्रस्तुत करने हेतु संबंधित कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित करें तथा समय-सीमा की बैठक में इसके निराकरण की स्थिति की समीक्षा नियमित रूप से करें।

इसे भी पढ़ें  क्वांटीफायबल डाटा आयोग 15 सितंबर तक बस्तर संभाग के दौरे पर

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *