रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को जिला कलेक्टर के माध्यम से आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की जाती है। ऐसे ही प्रकरणों में प्रदेश के अम्बिकापुर में 9 और जांजगीर चांपा जिले में 2 प्रकरणों में 44 लाख रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता प्राकृतिक आपदा पीड़ितों को स्वीकृत की गई है।
राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत अम्बिकापुर जिले की उदयपुर तहसील के ग्राम भकुराम के एतवार साय, तहसील लुण्ड्रा के ग्राम छेराडीह के सुबेचंद, तहसील लखनपुर के ग्राम प्रतापपुर के रिम्पी गुप्ता, ग्राम जमगंवा की ललिता और ग्राम पोड़ी की बंधानीबाई की मृत्यु सर्पदंश से हो गयी थी। इसी तरह से तहसील उदयपुर के ग्राम डुमरीडीह निवासी बुनद्रासो, तहसील लखनपुर के ग्राम जमदश के निशांत लकड़ा और तहसील लुण्ड्रा के ग्राम दर्राडीह निवासी लाल साय की मृत्यु पानी में डूबने से तथा तहसील लखनपुर के ग्राम माजा के निवासी सोनी की मृत्यु आकाशीय बिजली, हो जाने के कारण मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह से जांजगीर चांपा जिले की डभरा तहसील के ग्राम पेण्डरूमा के मनीष उॅराव और ग्राम साल्हे की बृजकुमारी की मृत्यु सांप के काटने से हो जाने के कारण मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की गई है।

इसे भी पढ़ें  MADANPURGARH

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *