रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न प्राकृतिक आपदा पीड़ितों को जिला कलेक्टर के माध्यम से आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की जाती है। जांजगीर-चांपा, बस्तर और गरियाबंद जिले में ऐसे 8 प्रकरणों में 32 लाख रूपए की आर्थिक् सहायता स्वीकृत की गई है।
राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत जांजगीर-चांपा जिले की चांपा तहसील के कोटाडबरी गांव की सुलोचना की मृत्यु अग्नि में जलने से और तहसील शक्ति के सकरेली ग्राम के उत्तम कुमार की मृत्यु सर्प के काटने से होने पर मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार से तहसील हसौद के ग्राम नगरीडीह के प्रदीप नारंग, तहसील पामगढ़ के ग्राम राहौद के कोमल चंद और सारागांव तहसील के रिसदा गांव के मुन्नालाल भैना की मृत्यु पानी में डूबने से होने के कारण मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह से बस्तर की लोहण्डीगुड़ा तहसील के ग्राम तारागांव की बुटकी बाई की मृत्यु सर्पदंश और परमिला की मृत्यु मधुमक्खी के काटने से तथा गरियाबंद जिले की छुरा तहसील के ग्राम कोठीगांव की नंदनी नेताम की मृत्यु सर्पदंश से होने के कारण मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।