कोरिया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत ने लंबे समय से बिना किसी पूर्व सूचना के लगातार अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहने के कारण शिक्षाकर्मी वर्ग 02 के कुल 5 शिक्षकों को सेवा से तत्काल प्रभाव से पदच्युत कर दिया है। जिसमें जनपद पंचायत भरतपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुर्किल के शिक्षाकर्मी वर्ग 02 (गणित) संजय कुमार प्रसाद, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दुधासी के शिक्षाकर्मी वर्ग 02 (हिन्दी) स्वीटी ठाकुर, जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के शासकीय माध्यमिक शाला सोनहरी के शिक्षक वर्ग 02 रविराज सिंह, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोथारी के शिक्षाकर्मी वर्ग 02 (गणित) शिल्पा योगी एवं जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बहेराडांड के शिक्षाकर्मी वर्ग 02 (विज्ञान) नूतन सिन्हा शामिल हैं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि लंबे समय से बिना किसी पूर्व सूचना के लगातार अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहने के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। साथ ही इन्होंने जारी कारण बताओ नोटिस के संबंध में कोई स्पष्टीकरण भी प्रस्तुत नहीं किया है। इस हेतु उन्होंने जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में प्रसारित नियुक्ति आदेश के सेवा शर्तों के अनुरूप आचरण न करने तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवाएं (अवकाश) नियम 2010 का पालन न करने एवं संबंधित शिक्षाकर्मी वर्ग 02 का छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के नियम 3 के विपरीत कृत्य पाये जाने के कारण छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 5 ख के तहत दीर्घ शास्ति से दंडित करते हुए सेवा से तत्काल प्रभाव से पदच्युत कर दिया है।

इसे भी पढ़ें  कोरिया : जय लक्ष्मी महिला स्वसहायता समूह की वेद्कुमारी मिनी राइस मिल द्वारा बनी आर्थिक रूप से सशक्त

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *