बलरामपुर में 1 हजार लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ
बलरामपुर में 1 हजार लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ

बलरामपुर ।  स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में जिले ने एक कदम और आगे बढ़ाया है। जिला चिकित्सालय परिसर में पीएम केयर फण्ड द्वारा स्वीकृत 1 हजार लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल व नगर पालिका अध्यक्ष श्री गोविन्द राम के द्वारा किया गया। ऑक्सीजन प्लांट बनने से जिला चिकित्सालय बलरामपुर में उपलब्ध 100 बिस्तरों में से 80 बिस्तरों को ऑक्सीजन युक्त किया जा सकेगा एवं मरीजों को आवश्यकतानुसार निरंतर ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए पहले स्वास्थ्य विभाग को अन्य जिलो पर निर्भर रहना पड़ता था, किन्तु प्लांट के शुभांरभ से अन्य जिलो पर निर्भरता कम होगी और क्षेत्र के मरीजों को सीधा लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़ें  ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के खेतों में पहुंचे कलेक्टर