बलौदाबाजार । आयुष्मान भारत डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत समय पर सहायता मिल जाने पर बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम मोहतरा की रहने वाली कैंसर से पीड़ित 43 वर्षीय महिला नेत्रीबाई साहू को जीवनदान मिल गई। योजना के अंतर्गत पूरे 5 लाख रूपये का इलाज कराने के बाद अब वह स्वस्थ हो गई है। इलाज के लिए उसे अपनी ओर से एक पैसा भी खर्च करना नहीं पड़ा।
नेत्रीबाई साहू के परिवार में मात्र एक-डेढ़ एकड़ खेतीबाड़ी है। वह स्वयं मितानीन का काम करती है। वर्ष 2020 में उसे कुछ समस्या शुरू हुई। स्थानीय जिला अस्पताल बलौदाबाजार में सम्पर्क कर इलाज कराया। ठीक नहीं होने पर डॉक्टरों ने मेकाहारा अस्पताल रिफर किया। गहन जांच में स्तन कैंसर की बीमारी का पता चला। और तुरंत इलाज शुरू कर दिए। उनके पास इलाज के लिए रकम तो थी नहीं लेकिन आयुष्मान भारत खूबचंद स्वास्थ्य बीमा योजना से सहायता का भरोसा था। इस बीच उसे दो माह तक अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया गया। 74-74 हजार रूपये के महंगे कीमो से उनका इलाज हुआ। उनके सिर के बाल भी झड़ गये थे। इसके साथ ही साल भर तक समय-समय परामर्श के लिए अस्पताल जाती रहती थी। आखिरकार नेत्रीबाई ठीक होकर अब घर में स्वास्थ्य लाभ उठा रही है।