cg govt
cg govt

राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश में नवाचारों को प्रोत्साहित करने तथा ऐसे नवाचारों को वाणिज्यिक पैमाने पर विकसित किए जाने हेतु नवाचारों के अध्ययन एवं प्रोत्साहन हेतु प्रस्ताव मंगाये गये है। जिसमें राज्य के समस्त शैक्षणिक,शोध, संस्थाओं,निजी संस्थाओं,व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए गए है।।जिला योजना एवं सांख्यिकी के सहायक संचालक श्री सुमीत कुमार मेरावी ने बताया कि राज्य योजना आयोग द्वारा नवाचार हेतु कुल 10 विधाओं में आवेदन मंगाए गए है जिनमें इंटरनेट आफ थिंग्स, रोबोटिक्स, सोलर पीवी, 5जी टेक्नोलॉजी, अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बिग डाटा एनालिटिक्स, ड्रोन एवं एप्लीकेशन, 3-डी प्रिंटिंग, जीन एडिटिंग तथा नैनोटेक्नोलाजी विषय शामिल है।

उदीयमान नवप्रवर्तक एवं शोधकर्ता राज्य योजना आयोग की वेबसाईट एसपीसी डॉट सीजी डॉट जीओवि डॉट इन पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप (अनुलग्नक क एवं ख) एवं नियम एवं शर्तो का अवलोकन कर सकते है।

इस हेतु इच्छुक शैक्षणिक/शोध संस्थाओं,निजी संस्थाओं,व्यक्ति नवाचारों के प्रस्ताव राज्य योजना आयोग के कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा डाक या आनलाईन मेल ms******@go*.in एमएस डॉट सीजी एसपीसी एट दी रेट जीओवी डॉट इन पर सदस्य सचिव राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ की ओर प्रेषित कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु संयुक्त जिला कार्यालय, कलेक्टर बलौदाबाजार के नोटिस बोर्ड का भी अवलोकन कर सकते है। इसके साथ जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय में भी संपर्क कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता हैं।  

इसे भी पढ़ें  2 सौ से अधिक भीड़ के लिए एडीएम की अनुमति अनिवार्य