पितृपक्ष में बुजुर्गों का सम्मान सराहनीय: शैलेश नितिन त्रिवेदी
पितृपक्ष में बुजुर्गों का सम्मान सराहनीय: शैलेश नितिन त्रिवेदी

बलौदाबाजार । अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आज यहां नगर भवन में समाज कल्याण विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित जिला स्तरीय समारोह में वृद्धजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पूरे जिले से आये लगभग 200 वरिष्ठ नागरिकों का शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिले में ख्यातिप्राप्त नागरिक 83 वर्षीय आर.एन.वर्मा शिक्षाविद, सेवानिवृत्त प्रधानपाठन एवं छत्तीसगढ़ी सिनेमा से संबद्ध श्री सोहनलाल यादव, श्री पुनीत वर्मा 65 वर्ष एवं पूर्व राष्ट्री कबड्डी खिलाड़ी, श्रीमती डॉ. प्रभा शुक्ला सेवानिवृत्त प्राचार्या, डॉ. आर.एस.तिवारी नेत्र रोग विशेषज्ञ, श्री सरजू साहू 75 वर्ष मैराथन दौड़ विजेता आदि शामिल हैं। समारोह में छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक श्री जनकराम वर्मा, जिला अध्यक्ष श्री हितेन्द्र ठाकुर और जिला पंचायत सदस्य श्री परमेश्वर यदु विशेष रूप से उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन, जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्धिकी और अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र नायक, संयुक्त कलेक्टर श्री अनुपम तिवारी के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इसे भी पढ़ें  कांग्रेस ने बूथ कमेटी गठन के लिए बैठक आयोजित की

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बुजुर्गों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे गुरूजनों का वृद्धजन दिवस के अवसर पर सम्मान करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। अतिथियों ने स्वयं उनके पास पहुंचकर उनका हाल चाल पूछा और सम्मान किया। अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि बुजुर्ग हमेशा पूजनीय हैं। केवल एक दिन सम्मान कर इसे बांध नहीं सकते हैं। उनका जीवन खुली पुस्तक के समान है। अनुभव के वे खजाना हैं। हमे सदैव उनके मार्गदर्शन पर चलकर उन्नति की राह तलाशनी चाहिए। समारोह को जिला अध्यक्ष श्री हितेन्द्र ठाकुर ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि हम चाहे जितने भी बड़े हो जायें, उनके आशीर्वाद के बिना जीवन अपूर्ण है। सदैव वृद्धजनों का आशीर्वाद प्राप्त होते रहे, यही हमारी कामना है।

वृद्धजन समारोह के अवसर पर नगर भवन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपस्थित बुजुर्ग जनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई। आयुष विभाग द्वारा भी कोरोना से बचाव के लिए काढ़ा पिलाया गया। जिला कोषालय अधिकारी श्री के.के.दुबे ने पेशनरों के लिए उपयोगी आभार-आपकी सेवाओं का एप्प के बारे में अवगत कराया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से के.के.साहू ने माता-पिता भरण पोषण अधिनियम के विषय में जानकारी देते हुए कानूनी सलाह दी। जिला मुख्यालय मंें संचालित श्रीवाटिका वृद्धाश्रम के बारे में अधीक्षिका श्रीमती संध्या द्विवेदी ने जानकारी दी एवं समाज कल्याण विभाग की ओर से श्री प्रीतराम पटेल ने वृद्धजनों के लिए पेंशन एवं सहायक उपकरण आदि विषयों पर जानकारी दी। अतिथियों ने वृद्धजन दिवस के अवसर पर आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता के 15 विजेता प्रतिभागियों को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री के.एस.तिवारी एवं आभार ज्ञापन उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती आशा शुक्ला ने किया।

इसे भी पढ़ें  राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों से मुलाकात की