बलौदाबाजार : प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल ने बलौदाबाजार में फहराया तिरंगा :  शहीदों के परिजन और कोरोना वारियर्स हुए सम्मानित :   भटगांव एवं सुहेला को मिला पूर्ण तहसील का दर्जा
बलौदाबाजार : प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल ने बलौदाबाजार में फहराया तिरंगा : शहीदों के परिजन और कोरोना वारियर्स हुए सम्मानित : भटगांव एवं सुहेला को मिला पूर्ण तहसील का दर्जा

बलौदाबाजार 15 अगस्त 2021

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में देश की आज़ादी का 75 वां पर्व हर्ष एवं उल्लास के साथ गरिमापूर्ण माहौल में मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जनता के नाम स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया और भटगांव एवं सुहेला को पूर्ण तहसील बनाए जाने पर लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। जिले में कोरोना महामारी के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले 59 अधिकारी-कर्मचारियों एवं समाजसेवी संगठनों एवं आम नागरिकों को जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति-पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह पण्डित चक्रपाणि स्कूल खेल मैदान में आयोजित हुआ। ध्वजारोहण एवं परेड की सलामी के बाद प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के संदेश का वाचन किया। हर्ष और उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आकाश में छोड़े गए। मंत्री श्री पटेल ने इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदों के परिवार जनों को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। समारोह में विधायक श्री प्रमोद कुमार शर्मा, कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक श्री जनकराम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश कुमार वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री चितावर जायसवाल, जिला अध्यक्ष श्री हितेन्द्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, जिला कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन, एसपी श्री आई.के एलेसेला, जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की, डीएफओ के.आर. बढ़ई, एडिशनल एसपी पीताम्बर पटेल सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।         

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़: जनसमस्या निवारण शिविर में 500 से ज़्यादा समस्याओं का हुआ समाधान!

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री तथा प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में आज  कोरोना की जंग में उल्लेखनीय कार्य के लिए जिले के लगभग 59 अधिकारी-कर्मचारियों, स्वयं सेवी संगठन,आम नागरिकों का सम्मान किया। जिला प्रशासन की ओर से मंत्री ने सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र भेंटकर  उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सम्मान पाने वालों में प्रमुख रूप से राजस्व,स्वास्थ्य,पुलिस,पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं नगरीय निकायों के अफसर-कर्मी शामिल हैं। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन एवं एसपी श्री आई के एलेसेला भी उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि एवं प्रभारी मंत्री श्री पटेल के करकमलों से सम्मानित होने वाले अधिकारियों में स्वास्थ्य विभाग से प्रभारी अधिकारी डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बलौदाबाजार स्व. डॉ. शैलेन्द्र साहू का परिवार, शल्यक्रिया विशेषज्ञ श्री शंकर शरण बाजपेयी,पलारी से स्टाफ नर्स वर्षा गोण्डाने, श्रीमती श्वेता शर्मा,जिला डाटा प्रबंधक, विरेन्द्र बघेल, सुहेला डॉ. अरूणिम सिंह.डॉ पुजा गायकवाड़, बिलाईगढ़ डॉ. प्रकाश कुर्र,डॉ. सुरेन्द्र वर्मा, बिटकुली से दिनेश कुमार डाण्डे, बायोमेडिकल इंजीनियर दीपक चन्द्रवंशी, सिमगा डॉ. पारस पटेल, खम्हरिया डॉ.सुरेश कुमार मेहता छेरकापुर से डॉ रजनी ध्रुव,यूनिट हेड अबुजा सीमेंट लिमिटेड रवान,श्री सीमेंट लिमिटेड खपराडीह,अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड हिरमी,अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड रावन,न्यूवोको विस्टास कार्पो लिमिटेड सोनाडीह, न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा,कार्यपालन अभिंयता लोक निर्माण विभाग श्री टी. सी. वर्मा, उप-अभियंता विभाकर जोशी ,श्री व्ही. के राठिया,श्री योगेश अग्रवाल नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार सहायक राजस्व निरीक्षक श्री सुरेन्द्र सोना,सलीम खान,श्री रजनीश मिश्रा, बलभद्र ध्रुव,मंशा राम कन्नौजे, रजनीश मिश्रा बलभद्र ध्रुव श्री मंशाराम कन्नौजे, कसडोल से श्रीमती बबिता बाग कैलाश सहिस,लव साहू, दिनेश यादव,पुलिस विभाग से प्रमोद कुमार सिंह, तुंगनाथ यादव,नरेन्द्र निषाद,ओंकार राजपूत, मुकेश दीवान,  अरविंद कौशिक,सत्येन्द्र बंजारे, सुमत डहरिया,कुमार जयसवाल शंकर पैकरा, पटवारी श्रीमती अमिता वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिला श्रीमती संगीता कसार,श्रीमती गायत्री सेन सरपंच ग्राम पंचायत रसेडी श्रीमती चंद्रिकादेवी साहू श्री ढाल सिंह ठाकुर, राजू देवागन,महिला शक्ति स्व सहायता समूह,भद्रापाली,स्वच्छता समूह समिति,ग्राम मुढ़ीपार,सतीश साहू, रूपेश सिंह ठाकुर, नानु सोनी, महेत्तर लाल देवांगन, लीलेश्वर कुमार साहू, टिकेन्द्र उपाध्याय, हेमंत देवदास को प्रभारी मंत्री ने मुख्य मंच से सम्मानित किया हैं।

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़: बलौदाबाजार में 'आवास चौपाल' से घर का सपना हो रहा है साकार!

सँयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस पर आज सुबह 8 बजें सँयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने झंडा फहराया साथ ही परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सँविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिए।इस मौके सँयुक्त कलेक्टर,टेकचंद अग्रवाल,डिप्टी कलेक्टर एस एल सोंरी,आर के ध्रुव,आशीष कर्मा,नरेन्द्र बंजारा समेत समस्त विभागों के जिला अधिकारी एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें  रायपुर : कैम्पा में स्वीकृत कार्यों को तत्परता से पूर्ण कराएं : वन मंत्री श्री अकबर : राज्य में वर्ष 2018-19 से 2021-22 तक 27 हजार से अधिक निर्माण कार्य स्वीकृत