सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2022 के लिये 31 अगस्त तक ऑनलाईन प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। आवेदन भारत सरकार की वेबसाईट डीएमअवार्ड्स डॉट एनडीएमए डॉट जीओव्ही डॉट इन http://dmawards.ndma.gov.in पर उक्त तिथि तक की जा सकती हैै।
भारत सरकार के गृह मंत्रालय से संबंद्ध राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है। प्राकृतिक आपदा के प्रबंधन में उत्कृष्ट योगदान के लिए संस्थाओं अथवा व्यक्तिगत स्तर पर प्रतिवर्ष नेताजी की जयंती पर 23 जनवरी को यह पुरस्कार घोषित किया जाता है। संस्थागत स्तर पर 51 लाख रूपये एवं व्यक्तिगत स्तर पर 5 लाख रूपये की सम्मान राशि इस पुरस्कार योजना के अंतर्गत चयनितों को प्रदान की जाती है।