election, स्थानांतरण-भारमुक्ति पर प्रतिबंध
election, स्थानांतरण-भारमुक्ति पर प्रतिबंध

महासमुंद। नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2021 के तहत आज नगर पंचायत बसना के वार्ड क्रमांक 09 पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय में हो रहे पार्षद पद के उप-चुनाव के लिये मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। आज सोमवार को शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें वार्ड के मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपने मौलिक अधिकार के प्रति जागरूकता का परिचय दिया। रिटर्निग ऑफ़िसर नगर पंचायत बसना ने बताया कि मतदान का प्रतिशत कुल 82.98 प्रतिशत रहा। नगर पंचायत बसना के वार्ड 09 इनमें पुरूष 83.98 प्रतिशत और महिला मतदान का प्रतिशत 82.05 प्रतिशत शामिल है। कुल 312 मत पड़े। इसमें 152 पुरुष मतदाताओं और 160 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस वार्ड में कुल कुल 376 मतदाता है। मतदान कन्या विद्यालय में प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न हुआ।

इसे भी पढ़ें  रोजगार सहायकों को कोविड अनुकूल व्यवहार के बारे में दिया जाएगा प्रशिक्षण

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *