बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को 150 सीटों की मिली अनुमति
बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को 150 सीटों की मिली अनुमति

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक और निजी मेडिकल कॉलेज को 150 सीटों में एमबीबीसी की पढ़ाई करने की अनुमति मिल गई है। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग से निरीक्षण के बाद अनुमति मिली है । इसकी पुष्टि मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ देवेंद्र नायक ने की है। हालांकि इस अनुमति के बाद एक प्रक्रिया स्टेट के तरफ से की जाती है, जो अभी बाकी है ।

बता दें कि इस मेडिकल कॉलेज की परिकल्पना करीब 11 वर्षों पहले 2009 से शुरू हुई थी। निरीक्षण के दौरान आई तीन सदस्यीय टीम ने पिछले दिनों नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज, बालाजी अस्पताल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद उक्त मेडिकल कॉलेज को एनओसी दिया गया है और इस वर्ष से वहां एमबीबीएस के छात्र नियमों के मुताबिक एडमिशन ले सकेंगे।

इसे भी पढ़ें  निजी अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाई फीस न भर पाने से छूट गई थी पढ़ाई

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *