बालोद, 07 मई 2021
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक में जिले में कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कोरोना वायरस के प्रारंभिक लक्षण वाले मरीजों को उपलब्ध कराए जा रहे दवाईयों के किट की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सत्रह हजार से अधिक दवाईयों का किट उपलब्ध कराया गया है, जिसे मितानिनों के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रारंभिक लक्षण वाले मरीजों को उपलब्ध कराया जा रहा है। कलेक्टर ने जिले के शतप्रतिशत मितानिनों को दवाइयों का किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मितानिनों को आॅक्सीमीटर वितरण की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में जहाॅ-जहाॅ कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, वहाॅ शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराएॅ।
कलेक्टर ने शासन से प्राप्त लक्ष्य के अनुसार कोरोना टेस्ट के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु आम नागरिकों में जनजागरूकता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला मुख्यालय बालोद में तैयार किए जा रहे आरटीपीसीआर लैब की प्रगति की भी जानकारी ली। बैठक में कोविड-19 टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक दीवान, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल और श्री सुब्रत प्रधान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.पी.मेश्राम, सिविल सर्जन डाॅ.एस.एस.देवदास, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एस.के.सोनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. भूमिका वर्मा आदि मौजूद थे।
क्रमांक/103

इसे भी पढ़ें  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष श्री बद्रीधर दीवान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

Source: http://dprcg.gov.in/