https://www.google.com/url?sa=i&url=https%3A%2F%2Fwww.visionnewsservice.in%2F170656%2Fjanjgir-champa%2F&psig=AOvVaw3v1EhOljq5yhdRqg2_a8-I&ust=1637049073902000&source=images&cd=vfe&ved=0CAgQjRxqFwoTCKiBhZfxmfQCFQAAAAAdAAAAABAD
https://www.google.com/url?sa=i&url=https%3A%2F%2Fwww.visionnewsservice.in%2F170656%2Fjanjgir-champa%2F&psig=AOvVaw3v1EhOljq5yhdRqg2_a8-I&ust=1637049073902000&source=images&cd=vfe&ved=0CAgQjRxqFwoTCKiBhZfxmfQCFQAAAAAdAAAAABAD

रायपुर । बिजली बिल हाफ योजना’ प्रदेश के लाखों घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी बदलाव की योजना साबित हुई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए 01 मार्च 2019 से ‘हाफ बिजली बिल योजना’ लागू की। घरों का हजार रुपए का बिजली बिल कुछ सैकड़ों में सिमट गया। इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 400 यूनिट तक की बिजली खपत पर प्रभावशील टैरिफ पर 50 प्रतिशत की छूट की पात्रता है।

जांजगीर-चांपा जिले के नैला नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 निवासी विद्युत उपभोक्ता श्री संजय गर्ग का कहना है कि हाफ बिजली बिल योजना लागू होने से आम लोगों को भारी-भरकम बिजली बिल से राहत मिली है। उन्होंने बताया कि इस योजना के लागू होने के पहले उनके घर का बिल दो से ढाई हजार रूपये तक आता था। लेकिन अब बिजली बिल हजार से बारह सौ रूपये के लगभग आ रहा है। इस प्रकार उनकी प्रतिमाह करीब एक हजार रुपए की बचत होती है। उन्होंने राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हाफ बिजली बिल योजना लागू कर छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी संवेदनशीलता को प्रदर्शित किया है। यह योजना घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी योजना है। प्रदेश के लाखों घरेलू बिजली उपभोक्ता कम बिजली बिल आने से खुश है।

इसे भी पढ़ें  रायपुर: पल्सर वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *