बिना लाइसेंस बेच रहा था कीटनाशक दवाइयां, कृषि विभाग ने दुकान किया सील
बिना लाइसेंस बेच रहा था कीटनाशक दवाइयां, कृषि विभाग ने दुकान किया सील

जांजगीर-चाँपा। जिले के जैजैपुर में कीटनाशक दुकान पर कृषि विभाग ने छापा मारा है, बिना लाइसेंस के दुकान का संचालन कर रहा था । जिसके बाद इस बात की जानकारी मिलते ही कृषि विभाग की टीम ने छापा मारा. कृषि विभाग ने जैजैपुर के कुशल कृषि केंद्र को सील किया है ।

कुशल कृषि केंद्र का संचालक कई दिनों से बिना लाइसेंस के कर रहा था । बिना बिल और लाइसेंस के किसानों को कीटनाशक दवाइया एवं खाद बेच रहा था । दुकान संचालक के पास से बिना स्टॉक पंजी एवं लेखा जोखा में भी अनियमितता मिली है. जिसके बाद कृषि विभाग की जिला स्तरीय पौध संरक्षण और औषधि निरीक्षण टीम की कार्रवाई की गई ।

इसे भी पढ़ें  निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित : प्रशिक्षण कल से

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *