विश्व जुनोसिस दिवस 06 जुलाई 2021 से प्रारम्भ है।
बिलासपुर के वार्ड एवं मोहल्लों में एण्टीरैबीज टीकाकरण अभियान (06 जुलाई से 06 अक्टूबर 2021 तक) के अंतर्गत 5000 कुत्तों को रैबीज बीमारी से मुक्त करने के कार्यक्रम अंतर्गत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। संबंधित अधिकारी निर्धारित तिथि को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक संबंधित वार्ड में उपस्थित होकर कुत्तों में एण्टीरैबीज का टीकाकरण कराएंगे। टीकाकरण के एक दिन पूर्व संबंधित वार्ड पार्षद से दल के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी सम्पर्क कर मुनादी कराएंगे।
दल प्रभारी निर्धारित शिविर स्थल पर टीकाकरण करेंगे व दल के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी अपने सहयोगी परिचारक के साथ घर-घर जाकर टीकाकरण करेंगे।