बिलासपुर 07 मई 2021

 कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए जिले में लाॅकडाउन प्रभावशील है। लाॅकडाउन के नियमों का पालन हो रहा है या नहीं इसका जायजा लेने कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहर का भी भ्रमण किया।
कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने कोरोना संक्रमण का विस्तार ग्रामीण अंचलों में न हो इसका जायजा लिया। उन्होंने ग्राम बेलगहना सहित अन्य गांवों का निरीक्षण किया। ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझाइश दी कि अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिया कि ग्राम स्तर पर निगरानी समिति का गठन किया जाए। कोटवारों को लगातार ग्रामों में निगरानी रखने की जिम्मेदारी दें। उन्होंने ग्राम स्तर पर सूचना तंत्र को भी मजबूत करने कहा। ऐसे व्यक्ति जो कोरोना पीड़ित है उन्हें गांव के तालाबों में निस्तारी की अनुमति नहीं देने के भी निर्देश दिए।
शनिचरी बाजार का लिया जायजा –
कलेक्टर ने शहर के शनिचरी बाजार में लाॅकडाउन का पालन हो रहा है या नहीं इसका भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने देखा कि अनुमति प्राप्त संस्थाओं को छोड़कर सभी दुकानें एवं व्यावसायिक संस्थाएं बंद है कि नहीं।
क्रमांक 487/रचना

इसे भी पढ़ें  दुर्ग : ग्राम पंचायत मुड़पार ने कोरोना पीड़ितों के घर राशन पहुँचाने का दायित्व अपने हाथों पर ले लिया जनप्रतिनिधियों ने : सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों की पहल

Source: http://dprcg.gov.in/