बीजापुर 07 मई 2021

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छग्रही समूह की महिलाएं ग्रामीणों को जागरूक करने दीवार लेखन के माध्यम से टीकाकरण के लाभ, कोविड गाईडलाईन के पालन, कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने, कोरोना के लक्षण संबंधी जानकारी ग्रामीणों को दे रहे हैं एवं दीवार लेखन के माध्यम से लोगों में जागरूकता ला रहे हैं। जिससे ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जानकारी मिल रही है। अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर टीकाकरण को प्रोत्साहित किया जा रहा है। भैरमगढ़, बीजापुर, भोपालपटनम एवं उसूर ब्लाक के अंदरूनी  गांवों में लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिससे लोगों के मन का भय खत्म हो रहा है। वहीं टीकाकरण के लिए लोग स्वतः ही नजदीकी केन्द्रों में जाकर टीकाकरण करवा रहे हैं। ग्राम पंचायत टिण्डोड़ी में मां सिमरे स्व-सहायता समूह के महिलाओं द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है अभी तक 95 लोगों ने टीका लगवा लिया है। स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष लच्छनबती एवं समूह के सदस्यों द्वारा नियमित रूप से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण के बाद भी कोविड नियमों का पालन करने की समझाईश दी जा रही है। जिसमें अनिवार्य रूप से मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करने सहित हाथों को बार-बार साबुन से धोने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ग्रामीणों को घर में रहने एवं सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सर्दी,खांसी, बुखार, बदन दर्द, सिरदर्द जैसे लक्षणों के प्रति सजग रहने, लक्षण आने पर कोरोना जांच कराने की समझाईश भी दी जा रही है।
समाचार क्र. 330

इसे भी पढ़ें  Shree Hanuman Temple

Source: http://dprcg.gov.in/