बीजापुर । जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा सत्र 2022-23 के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र 31 अक्टूबर 2021 तक आमंत्रित किया गया है। प्रचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय बीजापुर से मिली जानकारी के अनुसार उक्त चयन परीक्षा हेतु छात्र अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2006 से 30 अप्रैल 2010 के मध्य होना चाहिए, जो बीजापुर जिले के किसी शासकीय, अर्द्धशासकीय अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय में सत्र 2021-22 के दौरान कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत होना चाहिए। ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट www.navodaya.gov.in अथवा www.nvsadmissionclassnine.in पर लॉगिन कर पूरी की जा सकती है। इस बारे में विस्तृत जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय बीजापुर में कार्यालियीन दिवस पर प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।