मेडिकल टीम नदी पार कर पहुंची नक्सल प्रभावित ग्राम कोटेर
मेडिकल टीम नदी पार कर पहुंची नक्सल प्रभावित ग्राम कोटेर

बीजापुर । जिले में कोविड टीकाकरण के लिए अब अंदरूनी पहुंचविहीन ईलाकों में ध्यान केन्द्रीत किया जा रहा है और टीकाकरण दल विषम परिस्थितियों के बाद भी ऐसे पहुँचविहीन क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों का कोविड टीकाकरण कर रही है। इसी दिशा में विगत दिवस बीजापुर ब्लाक के धुर नक्सली प्रभावित ग्राम कोटेर में मेडिकल टीम नदी पार करने सहित पैदल पहुँची और वहां के 132 ग्रामीणों को कोविड का टीका लगायी। इस दौरान मेडिकल टीम ने गांव के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया।

वहीं गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य जांच कर उन्हे चिकित्सकीय परामर्श दी गयी, इसके साथ इन गर्भवती माताओं को आयरन गोली प्रदान किया गया। इस बारे में बीएमओ बीजापुर डॉ. चेलापति राव ने बताया कि उक्त मेडिकल टीम में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पामलवाया के स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुनीता उप्पल, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका उमादेवी बोरला और ब्लाक मितानिन समन्वय तथा प्रशिक्षक एवं क्षेत्र के मितानिन सम्मिलित थे।

इसे भी पढ़ें  पोला पर स्थानीय पौष्टिक व्यंजन का आयोजन