सब जूनियर एवं कैडेट जूड़ो प्रतियोगिता बीजापुर के खिलाड़ियों का हुआ चयन
सब जूनियर एवं कैडेट जूड़ो प्रतियोगिता बीजापुर के खिलाड़ियों का हुआ चयन

बीजापुर। राज्य स्तरीय ओपन सब जूनियर एवं कैडेट जूड़ो प्रतियोगिता कुम्हारी दुर्ग में 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक आयोजित हुई जिसमें बीजापुर के खिलाड़ियों नें उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए  तीन स्वर्ण, चार रजत एवं तीन कांस्य पदक प्राप्त कर 7 नवंबर से 13 नवंबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय ओपन सब जूनियर एवं कैडेट जूड़ो प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। यह प्रतियोगिता चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पंजाब में आयोजित होगी। बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों के चयन पर क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा नें चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

इसे भी पढ़ें  दुर्ग: ओला स्कूटर से तंग आकर युवक ने निकाली 'शव यात्रा', वीडियो वायरल