बीजापुर/4 मई 2021
जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रभावशील लाकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस दिशा में कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं एसडीएम बीजापुर श्री देवेश ध्रुव के मार्गदर्शन में राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका की सयुंक्त दल ने बीजापुर नगर के विभिन्न वार्डों में अनुमति प्राप्त विवाह कार्यक्रम का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान शान्ति नगर बीजापुर निवासी श्री केशव झाड़ी के निवास में आयोजित विवाह कार्यक्रम में 100 से अधिक व्यक्तियों को सम्मिलित पाया गया। इसे अनुमति के लिए निर्धारित 10 लोगों की सीमा से अधिक होने सहित लाकडाउन तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन करते पाये जाने के परिणामस्वरूप सम्बंधित केशव झाड़ी से 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं विवाह कार्यक्रम में लगाये गये टेंट सामग्री को जप्त किया गया। इसके साथ ही विवाह कार्यक्रम से 10 लोगों के अलावा अन्य सभी को अपने-अपने घर जाने की समझाईश दी गयी। उक्त कार्रवाई के दौरान तहसीलदार बीजापुर श्री टीपी साहू, सीएमओ श्री पवन मेरिया, थाना प्रभारी श्री शशिकांत भारद्वाज सहित राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका के कर्मचारी शामिल रहे।
Source: http://dprcg.gov.in/