बीटीआई मैदान को किया जाएगा व्यवस्थित
बीटीआई मैदान को किया जाएगा व्यवस्थित

एससीईआरटी डायरेक्टर ने किया आकस्मिक निरीक्षण

रायपुर । स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव एवं एससीईआरटी के संचालक श्री राजेश सिंह राणा ने आज शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रायपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय में लगभग दस करोड़ की लागत से निर्माणाधीन भवन को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही बीटीआई मैदान को सुव्यवस्थित कर वाकिंग प्लेस डेवलप करने और इसका समुचित प्रबंधन के निर्देश दिए। संचालक श्री राणा ने एससीईआरटी के अतिरिक्त संचालक डॉ. योगेश शिवहरे तथा उप संचालक श्री उमेश कुमार साहू के साथ बी.एड. कालेज भवन में विभिन्न कक्षाओं का भी अवलोकन किया। इस दौरान प्राचार्य श्रीमती जसीनता एक्का से महाविद्यालय के संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। श्री राणा ने महाविद्यालय की गुणवत्ता के आधार पर भवन का ग्रेड बेहतर किए जाने के भी निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें  राज्यपाल को गुजरात विधानसभा के प्रतिनिधिमण्डल ने गुजरात आने का निमंत्रण

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *