रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में कोविड संक्रमण को देखते हुए पढ़ना-लिखना अभियान के अंतर्गत प्रौढ़ शिक्षार्थियों को साक्षर बनाने मोहल्ला कक्षा के संचालन का निर्णय लिया गया है। इन कक्षाओं का संचालन कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए किया जाएगा। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत मोहल्ला कक्षा में शिक्षार्थियों को 120 घंटे बुनियादी साक्षरता प्रवेशिका की पढ़ाई कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए कराई जाएगी। पढ़ाई के लिए पाठ्यक्रम तय कर लिया गया है।
राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक एवं सदस्य सचिव श्री राजेश सिंह राणा ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना अधिकारियों को तय पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई का कार्य कराए जाने के लिए निर्देशित किया है। तय पाठ्यक्रम कुल 9 सप्ताह के लिए तैयार किया गया है। इसमें प्रत्येक सप्ताह में पढ़ाई की विभिन्न गतिविधियों के लिए प्रतिदिन दो-दो घंटे की समयावधि निर्धारित की गई है।