बेमेतरा : उद्यानिकी विभाग के प्रोत्साहन से सुखदेव ने टमाटर मिर्च बेचकर 3 लाख रुपय का कमाया मुनाफा
बेमेतरा : उद्यानिकी विभाग के प्रोत्साहन से सुखदेव ने टमाटर मिर्च बेचकर 3 लाख रुपय का कमाया मुनाफा

बेमेतरा । उद्यानिकी विभाग जिले के किसानों को फल एवं साग-सब्जी की खेती करने को प्रोत्साहित कर रहा है। इससे परम्परागत धान की खेती के साथ-साथ फल सब्जी का उत्पादन कर किसानों की आय भी बढ़ रही है। ऐसे की बेमेतरा जिले के बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम मजगांव के कृषक श्री सुखदेव सिन्हा पिता श्री गयाराम सिन्हा अब टमाटर की खेती कर लाभ अर्जित कर रहे हैं। उद्यानिकरी विभाग से उन्हे साग-सब्जी की खेती के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

कृषक श्री सुखदेव ने बताया कि वह अपने पैतृक जमीन कुल रकबा 1.00 हे. में परम्परागत तरीके से धान एवं चना की खेती करता था, जिससे कृषक को शुृद्ध आय के रूप में परिवार के भरण पोषण के लिए ही आय प्राप्त होती थी, श्री सिन्हा बताते है कि वर्ष 2019-20 में उद्यानिकी विभाग के संपर्क में आया और विभागीय मार्गदर्शन से अपने प्रक्षेत्र पर ड्रीप संयत्र प्रतिस्थापित करवाया ड्रीप संयत्र स्थापना के बाद उस प्रक्षेत्र पर उद्यानिकी फसल टमाटर की खेती प्लास्टिक मल्चिंग के साथ करना प्रारंभ किया। टमाटर क्षेत्र विस्तार हेतु उद्यानिकी विभाग द्वारा अनुदान भी प्राप्त किया है। और टमाटर की खेती से अधिक उत्पादन प्राप्त हो रहा है। जिससे आर्थिक सुधार के साथ जीवन स्तर भी सुदृढ हो गया है। वर्तमान में श्री सुखदेव द्वारा उद्यानिकी फसल के रकबा को बाकर टमाटर के साथ-साथ मिर्च, करेला व बैगन की खेती कर रहे है। श्री सिंन्हा जी प्रगति को देख कर गांव के अन्य कृषक भी इनसे प्रेरणा लेकर उद्यानिकी फसल की ओर रूख कर रहे है। कृषक श्री सुखदेव सिन्हा द्वारा पिछले वर्ष लगभग 3.00 लाख रूपये का शुद्ध आमदनी प्राप्त किये है।

 

इसे भी पढ़ें  कोरोना संकट अभी टला नहीं है, हमें और अधिक सतर्क होकर काम करने की जरुरत…