कलेक्टर ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण
कलेक्टर ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण

बेमेतरा । कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज नांदघाट तहसील के शिवनाथ नदी के किनारे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र अमलडीहा, करमसेन एवं नांदघाट का दौरा किया। उन्होने कहा कि बेमेतरा जिले मे स्थिति समान्य है। कलेक्टर ने आम नागरिकांे से एहतियात के तौर पर सतर्कता बरतने की अपील की। कलेक्टर ने जिले मे अतिवृष्टि से जनहानि का आंकलन कर रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए गए है। प्रदेश के अधिकांश जिलों मे वर्षा की स्थिति निर्मित होने से नदी नालों मे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ज्ञात हो कि राजनांदगांव जिले के अम्बागढ़ चौकी तहसील के मोंगरा बराज से आज सवेरे 16 हजार क्वीसेक पानी शिवनाथ नदी मे छोड़ा गया है इस कारण नदी के किनारे बसे गांवों मे अधिक सतर्कता बरती जा रही है। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ श्री विश्वास राव मस्के, नायब तहसीलदार नांदघाट जयेश कंवर उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें  3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों का होगा टीकाकरण