बेमेतरा । अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रस्तावित बेमेतरा प्रवास को लेकर कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार कुजूर एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने हेलीपेड, विद्युत व्यवस्था पेयजल साफ-सफाई बैठक व्यवस्था पार्किंग आदि के संबंध मे अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था एवं वाहन पार्किंग के संबंध मे दिशा निर्देश दिए। गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार जिला मुख्यालय बेमेतरा मे गांधी चौक मे राष्ट्रपिता बापू की प्रतिमा का अनावरण, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का अवलोकन के पश्चात बेमेतरा के एतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान मे किसान सम्मेलन के दौरान विकास कार्य का भूमिपूजन एवं लोकार्पण एवं आमसभा होगी।