बेमेतरा 07 जून 2021
नव नियुक्त कलेक्टर श्री भोसकर विलास संदीपान ने आज सोमवार को कार्यभार ग्रहण करने के प्रथम दिन ही जिला चिकित्सालय और कोविड केयर सेन्टर (एमसीएच भवन) का औचक निरीक्षण कर वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने ओ.पी.डी., वार्डाें का मुआयना, सफाई व्यवस्था, चिकित्सा स्टाॅफ की उपस्थिति आदि के संबंध मे जानकारी ली। इसके अलावा कलेक्टर ने कोविड संक्रमण से निपटने के लिए किये जा रहे प्रयासों के संबंध मे जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश कुमार शर्मा, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डाॅ. वन्दना भेले, उपस्थित थे।