बोनस के लिए सड़क पर किसान सहकारी बैंक में खत्म हुए रुपए
बोनस के लिए सड़क पर किसान सहकारी बैंक में खत्म हुए रुपए

गरियाबंद । दरअसल, जिला सहकारी बैंक से राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसानों को बोनस की राशि बांटी जा रही है। हजारों की संख्या में किसान बुधवार को बैंक पहुंचे थे। दोपहर में अचानक बैंक में रुपए खत्म हो गए। इसकी जानकारी किसानों को लगी तो वे भड़क गए। सुबह से लाइन में लगे किसानों का गुस्सा फूट पड़ा।

किसान नेशनल हाइवे 130सी पर बैठ गए और तत्काल राशि देने की मांग करने लगे। घंटे भर तक हंगामा चलता रहा।जिला नोडल अधिकारी अविनाश शर्मा ने बताया कि 71627 किसानों के लिए 52 करोड़ 71 लाख 19 हजार रुपए शासन की ओर से जिले के सहकारी बैंक में ट्रांसफर किए गए हैं। इन्हें 9 अलग-अलग ब्रांचों को भेजा गया है। सर्वर पर अत्यधिक लोड होने के कारण राशि पहुंचने में विलंब हो रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक 32061 किसानों के खाते में राशि पहुंच चुकी है। जिले में कैश इंश्योरेंस लिमिट 1 करोड़ रुपए तक है, इसे आज बढ़ाकर ढाई करोड़ किया गया है।

इसे भी पढ़ें  मनरेगा का साथ मिला तो मेहनती महेश का जीवन बदल गया : मछली पालन के साथ साग-सब्जी उत्पादन कर लेते है दोहरा लाभ

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *