जांजगीर। धर्म शास्त्रों में चार युग बताए गए हैं सतयुग, त्रेता, द्वापर और कलयुग इन सभी युगों में ब्राह्मण भारतीय समाज के अग्रणी पंक्ति में रहा है संपूर्ण समाज ने इन्हें हमेशा बहुत ही आदर और सत्कार प्रदान किया है, इसलिए समाज के प्रति हमारी बड़ी जिम्मेदारी है, यह बातें श्री दूधाधारी मठ एवं शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग ने लोरमी रानीगांव स्थित श्री हरि शोभा वाटिका में आर्यावर्त ब्राह्मण समाज छत्तीसगढ़ के द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण के कार्यक्रम में उद्धृत की। कथा स्थल पर पहुंचने पर सभी विप्र जन ने बाल ब्रह्मचारी संत श्री रामशिरोमणि दास जी महाराज की अगुवाई में स्वस्ति वाचन करते हुए राजेश्री महन्त जी महाराज का भव्य स्वागत किया। व्यास पीठ पर पहुंचकर राजेश्री महन्त जी ने पूजा अर्चना की।
कथावाचक के रूप में व्यास पीठ पर आसीन गर्भाचार्य जी महाराज ने अभिवादन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर राजेश्री महन्त जी ने आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा जिला मुंगेली के अध्यक्ष राकेश तिवारी, सचिव मुकुल तिवारी, मीडिया प्रभारी रवि शुक्ला, संगठन महामंत्री रोहित शुक्ला सहित अनेक पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। अपने आशीर्वचन संदेश में उन्होंने उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने कठिन त्याग, तपस्या के आधार पर श्रेष्ठ भारतीय संस्कृति का निर्माण किया है! हमारा वैदिक सिद्धांत और परंपरा सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे संतु निरामया के सिद्धांत पर आधारित है अर्थात हम हमेशा संपूर्ण समाज की उन्नति, सुख -समृद्धि की कामना ईश्वर से करते हैं, यही हमारी संस्कृति है यही हमारी विचारधारा है! हमने इसे सदियों तक जीवंत बनाए रखा है आगे भी हम सब की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है इसका निर्वाह हम सबको मिलकर करना हैं ताकि हम एक सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण कर सकें! श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में भगवत कथा का रसपान कराते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में निरंतर भगवत नाम का जाप एवं सुमिरन करते रहना चाहिए जीवन क्षणभंगुर है एक बार राम कह लेने के पश्चात दोबारा हम राम कह पाएंगे या नहीं यह निर्धारित नहीं है, राजा परीक्षित ने अपने जीवन के प्रत्येक क्षण का सदुपयोग करके मुक्ति प्राप्त की। इस अवसर पर विशेष रूप से जिला कांग्रेस कमेटी लोरमी के अध्यक्ष सागर सिंह बैस, पूर्व जिला अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्री, श्रीमती माया रानी सिंह, लतारानी वैष्णव, खुशबू, आदित्य वैष्णव, सुरेश श्रीवास, सोहन डडसेना, उत्तम ध्रुव, संतोष शर्मा, प्रबल शुक्ला, प्रमोद साहू, मनमोहन दास वैष्णव, महेश केसरवानी, मनोज केसरवानी, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग से डॉक्टर अमित जैन, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे ।