रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के ठीक पहले प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप का में बड़ा बदलाव करते हुए चार नए सदस्याें काे स्थान दिया गया है। केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, बिलासपुर के सांसद अरूण साव के साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और पूर्व मंत्री केदार कश्यप को शामिल किया गया है। इसी के साथ राष्ट्रीय संगठन ने प्रदेश चुनाव समिति, वित्त और अनुशासन समिति के सदस्यों के नाम का भी ऐलान किया है।प्रदेश भाजपा के कोर ग्रुप में अब तक 9 सदस्य थे, लेकिन इसकी संख्या अब चार नए सदस्य होने के बाद 13 हो गई है। नए पुराने सदस्यों को मिलाकर अब कोर कमेटी में प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय, डॉ. रमन सिंह, धरमलाल कौशिक, सरोज पांडेय, रामविचार नेताम, विक्रम उसेंडी, पुन्नूलाल मोहले, बृजमोहन अग्रवाल, पवन साय, रेणुका सिंह, अरूण साव, गौरीशंकर अग्रवाल और केदार कश्यप शामिल हैं।
विशेष आमंत्रित में राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री और प्रदेश के संगठन प्रभारी शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी और सहप्रभारी नितिन नवीन शामिल हैं। राष्ट्रीय संगठन ने वित्त समिति में गौरीशंकर अग्रवाल, नंदन जैन, सुनील सोनी, अमर अग्रवाल, श्रीनिवास मद्दी और राजीव अग्रवाल को रखा है। इसी तरह से अनुशासन समिति में रामसेवक पैकरा को संयोजक बनाया गया है। इसके अलावा रामप्रताप सिंह, सुभाऊ कश्यप रामभारती और विभाराव को सदस्य बनाया गया है। प्रदेश चुनाव समिति में प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय, डॉ. रमन सिंह, धरमलाल कौशिक, सरोज पांडेय, रामविचार नेताम, अरूण साव, विक्रम उसेंडी, बृजमोहन अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहले, रामप्रताप सिंह, पवन साय, नारायण चंदेल, भूपेंद्र सवन्नी और किरण देव को रखा गया है। पदेन सदस्य शालिनी राजपूत के साथ विशेष आमंत्रित में राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री और प्रदेश के संगठन प्रभारी शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी और सहप्रभारी नितिन नवीन शामिल हैं।