भाठागांव टर्मिनल से ट्रायल सफल
भाठागांव टर्मिनल से ट्रायल सफल

रायपुर । भाठागांव में नए बस टर्मिनल के अगस्त में हुए लोकार्पण के बाद पंडरी स्टैंड से बस ऑपरेटरों की शिफ्टिंग और शहर में बसों के घुसने पर रोक की नई तारीख 15 नवंबर आई है। दरअसल प्रशासन ने बुधवार को नए टर्मिनल से एक-एक कर 32 बसें जगदलपुर रूट पर पचपेड़ीनाका तक तथा 33 बसें भिलाई रूट पर टाटीबंध की ओर रवाना की थी, ताकि टर्मिनल से बसों के शहर से बाहर निकलने में आने वाली दिक्कतों को चेक किया जा सके। दोनों ही सड़कों से बसें बिना किसी बाधा के औसतन 30-30 मिनट में टर्मिनल में लौटने लगीं। इस आधार पर ट्रायल सफल करार दिया गया। इसके बाद उच्चपदस्थ सूत्रों ने संकेत दिए कि प्रशासन शहर में बसें बैन करने का आदेश 12 नवंबर निकालेगा। उस तारीख से शिफ्टिंग के लिए ऑपरेटरों को रविवार तक यानी दो दिन दिए जाएंगे। 15 नवंबर से तमाम बसें पंडरी के बजाय नए टर्मिनल से छूटेंगी। पुलिस अफसरों के मुताबिक इसी तारीख से जो भी बस शहर में मिलेगी, उसे जब्त कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें  स्वस्थ्य विभाग के बैठक में आयुष्मान भारत योजना पर राज्य स्तरीय संसोधन - सी. एम. ने दिया अनुमति

नए टर्मिनल से शाम 5 बजे पहली बस पचपेड़ी नाका के लिए निकली। इसके बाद एक-एक कर 31 बसों को छोड़ा गया। भाठागांव से पचपेड़ी नाका की दूरी लगभग ढाई किलोमीटर है। टर्मिनल से निकलकर बस भाठागांव चौक गई, जहां ट्रैफिक दबाव से सामना हुआ। पुलिस ने एक ओर ट्रैफिक रोका, तब बसें बढ़ीं और सर्विस रोड से होकर रिंग रोड-1 पर आ गईं। संतोषीनगर ब्रिज पार करने के बाद बस फिर सर्विस रोड पर उतरी तो थोड़ा जाम लगा और बस फिर पचपेड़ी नाका ब्रिज के नीचे करीब 5 मिनट फंसी। वहां से बसें इसी मार्ग से भाठागांव लौटीं। सर्विस रोड पर ही दिक्कत सबसे ज्यादा थी, क्योंकि दोनों ओर गाड़ियां पार्क थीं। हर 100 मीटर पर बिजली खंभे और ट्रांसफार्मर से व्यवधान हुआ लेकिन बिना किसी बड़ी दिक्कत के बसें भाठागांव टर्मिनल लौट आईं।

पुलिस ने बताया कि ट्रायल के दौरान सर्विस रोड पर बिजली खंभे और ट्रांसफार्मर सबसे बड़ी बाधा के रूप में सामने अाए। खंभे हटाने के लिए पुलिस बिजली विभाग को चिट्ठी लिख रही है। इसके बाद सड़क चौड़ी होगी और इसे नो-पार्किंग जोन घोषित कर दिया जाएगा। यही नहीं, कुछ जगह नालियां भी बंद की जाएंगी, ताकि बसों के रास्ते में रुकावट न अाए। इधर, ट्रायल के दौरान रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने रिंग रोड-1 व 2 का निरीक्षण किया और हीरापुर-भनपुरी के बीच सड़कों पर पार्क ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करवा दी। भाठागांव से टाटीबंध की दूरी लगभग 7 किलोमीटर है।

इसे भी पढ़ें  ड्राइविंग में रुचि से अजय को मिला काम और पहचान

नए टर्मिनल से छूटी बसें भाठागांव ब्रिज के नीचे से सर्विस रोड पर पहुंची और वहां से सीधे रिंग रोड-1 पर आ गईं। इस दौरान बसों के रास्ते में कोई दिक्कत नहीं अाई। लेकिन सारी बसें टाटीबंध चौक पर जाकर फंसती गईं। वहां फ्लाईओवर निर्माण चल रहा है, इस वजह से दिनभर जाम रहता है। अफसरों के मुताबिक बसों को 7 किमी के इस पैच में दिक्कत केवल टाटीबंध चौक के आसपास ही हुई। यह परीक्षण इसलिए हुआ था, क्योंकि रायपुर से दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, धमधा समेत कई दिशाओं की बसें इसी चौराहे से होकर गुजरती हैं। टाटीबंध की ओर रवाना की गई अधिकांश बसों को 5 से 8 मिनट का अतिरिक्त समय इसी चौराहे पर लगा।

इसे भी पढ़ें  शिक्षक दिवस पर 5 सितम्बर को ‘शिक्षा मड़ई‘ का आयोजन

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *