मंत्री चौबे ने किया मोंगरा बैराज का मुआयना
मंत्री चौबे ने किया मोंगरा बैराज का मुआयना

रायपुर । कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे आज राजनांदगांव जिले के मोंगरा बैराज पहुंचकर बांध के स्ट्रक्चर सहित अन्य संरचनाओं का अवलोकन किया। उन्होंने बैराज में अधिकारियों से बैराज के कमांड एरिया में आने वाले क्षेत्र और सिंचित रकबे की जानकारी ली। उन्होंने बैराज में जलभराव की क्षमता, कुल निर्मित एरिया सहित जलभराव की जानकारी ली। इस दौरान मंत्री श्री चौबे ने अधिकारियों से बैराज में केज कल्चर से मछलीपालन की गतिविधि के बारे में भी जानकारी ली।

मंत्री श्री चौबे ने इस दौरान मोंगरा बैराज के विस्तारीकरण एवं नवीन प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स मैम्प का अवलोकन किया। मैम्प में नए विस्तारित क्षेत्र सहित नहर लाइनिंग, सिंचित क्षेत्र, प्रभावित क्षेत्र को दर्शाया गया है। मंत्री श्री चौबे से मोंगरा के ग्रामीणों ने भेंट कर उनका स्वागत किया। ग्रामीणों ने मोंगरा से बैराज तक पक्की सड़क, नवीन केनाल, मंदिर निर्माण व हाई स्कूल की मांग की। मंत्री श्री चौबे ने ग्रामीणों को उनकी मांग पर मंदिर निर्माण व सड़क निर्माण करने हेतु अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने कहा। बैराज क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए भी आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें  जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में बच्चों की शिक्षा बाधित नहीं होनी चाहिए : कलेक्टर

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *