मंत्री डॉ. डहरिया की अनुशंसा पर गनोद में बनेगा पशु चिकित्सालय भवन
मंत्री डॉ. डहरिया की अनुशंसा पर गनोद में बनेगा पशु चिकित्सालय भवन

रायपुर। नगरीय प्रशासन तथा विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर आरंग विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गनोद में पशु चिकित्सालय भवन निर्माण हेतु 11 लाख 69 हजार रुपये स्वीकृति किए गए हैं, जिसका आज कोमल सिंह साहू व भुनेश्वरी डागेश्वर सरपंच ग्राम पंचायत गनोद के आतिथ्य में भूमिपूजन किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से डोमन लाल साहू उपसरपंच, पार्वती निषाद, रुपाली निषाद, पिंकी तारक, कृष्ण कुमार निर्मलकर, दुलेश कुमार गिलहरे, अनुज कुमार भट्ट , कलीराम साहू, संतोष तारक, सालिक राम तारक, भगवानी निर्मलकर, अरुण साहू, चम्मन लाल साहू सब इंजीनियर पीडब्लूडी, गुंजा चौहान पशु चिकित्सा अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें  जशपुर जिले में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने का आग्रह

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *