Manrega-1, कलेक्टरों को जारी हुआ परिपत्र… मनरेगा के अपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने आयुक्त ने दिए निर्देश…
Manrega-1, कलेक्टरों को जारी हुआ परिपत्र… मनरेगा के अपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने आयुक्त ने दिए निर्देश…

दन्तेवाड़ा। जिले में मनरेगा अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर वर्ष 2021-22 के लिए कुल 452 कार्यों के लिए 914.48 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। जिसमे दंतेवाड़ा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत सामुदायिक, श्रममूलक एवं हितग्राहीमूलक कार्य, पूना माड़ाकाल अंतर्गत प्राप्त आवेदन के कार्य तथा गौठान निर्माण के 179 के कार्यों के लिए 310.128 लाख, गीदम विकासखण्ड अंतर्गत सामुदायिक, श्रममूलक एवं हितग्राहीमूलक के कार्य, पूना माड़ाकाल अंतर्गत प्राप्त आवेदन के कार्य, छिन्दनार जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदन के कार्य तथा गौठान निर्माण के 196 कार्यों के लिए 259.475 लाख, कटेकल्याण विकासखण्ड में मनरेगा अंतर्गत पूना माड़ाकाल के माध्यम से प्राप्त आवेदन के निर्माण के 26 कार्य के लिए 74.31 लाख, कुआकोंडा विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत सामुदायिक, श्रममूलक एवं हितग्राहीमूलक कार्य, तथा गौठान निर्माण के 51 कार्यों के लिए 270.569 लाख की राशि स्वीकृत प्रदाय की गई।

इसे भी पढ़ें  दन्तेवाड़ा : उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को जिपं अध्यक्ष ने किया चेक वितरण

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *