महंत ने श्री कृष्ण गोपाल गौशाला चुल्हापथरा का किया निरीक्षण
महंत ने श्री कृष्ण गोपाल गौशाला चुल्हापथरा का किया निरीक्षण

जांजगीर। महामंडलेश्वर की पद से विभूषित छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज पीठाधीश्वर श्री दूधाधारी मठ रायपुर एवं शिवरीनारायण मठ ने 20 सितंबर 2021 को जिला बालोद के गुरुर विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम चुल्हापथरा में संचालित श्री कृष्ण गोपाल गौशाला का निरीक्षण किया। यहां के संचालक ने राजेश्री महन्त जी महाराज को अवगत कराते हुए बताया कि यहां वर्तमान में कुल 354 गौववंशियों की सेवा की जा रही है। इसमें से 70 गौवंशी इसी महीने यहां लाए गए हैं। निरीक्षण के दौरान कुछ गौवंशी बीमार हालत में नजर आए जिनका उपचार डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा है।

अध्यक्ष गौ सेवा आयोग ने उनसे पूछा कि आपको समय पर आयोग का अनुदान प्राप्त हो रहा है या नहीं? उन्होंने हां हो रहा है कह कर जवाब दिया। संचालक मंडल के द्वारा अतिथियों का सत्कार किया गया। राजेश्री महन्त जी ने कहा कि पिछले वर्ष जब यहां निरीक्षण पर आया था तब की और अब की व्यवस्था है काफी कुछ सुधार हुआ है किंतु यह पर्याप्त नहीं है, इसमें और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है। राजेश्री महन्त जी महाराज जिला राजनांदगांव के डौंडीलोहारा भी गए यहां उन्होंने श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित किया उल्लेखनीय है कि यह श्रीमद् भागवत महापुराण छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री के पद पर आसीन श्रीमती अनिला भेडिय़ा जी के निवास में उनके दिवंगत पति की स्मृति में वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर आयोजित है! निरीक्षण के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अधिकारी डॉ अमित जैन, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, विभागीय डॉक्टर एवं अधिकारी कर्मचारी गण, पुलिस प्रशासन सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें  जांजगीर-चांपा : क्षेत्रीय मांग के अनुरूप बीज और खाद का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करें- प्रभारी सचिव

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *