मुंबई। देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर बरकरार है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 41 हजार 831 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 541 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक इस जानलेवा बीमारी से 4 लाख 24 हजार 351 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में जीका वायरस का पहला मामला सामने आया है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी. विभाग ने बताया पुरंदर तहसील के बेलसर गांव में रहने वाली 50 साल की एक महिला की टेस्ट रिपोर्ट शुक्रवार को सामने आई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, वह जीका संक्रमण के अलावा चिकनगुनिया से भी पीडि़त थी.
संक्रमित महिला सुरक्षित
अधिकारियों के मुताबिक, मामला मिला है लेकिन लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि संक्रमित पाई गई महिला मरीज पूरी तरह से ठीक हो गई है. उसमें और उसके परिवार के सदस्यों में कोई लक्षण नहीं हैं.
पांच नमूने भेजे गए थे जांच के लिए
प्रेस को दिए बयान में कहा गया है कि पांच मरीजों के नमूने 16 जुलाई को एनआईवी पुणे भेजे गए थे. इनमें से तीन नमूनों में चिकनगुनिया पाया गया था. एनआईवी की टीम ने 27 से 29 जुलाई के बीच बेलसर और परिन्चे गांव का दौरा किया और 41 संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल लिए थे.
कोरोना के 24 घंटों में 41 हजार 831 नए केस
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 41 हजार 831 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 541 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक इस जानलेवा बीमारी से 4 लाख 24 हजार 351 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकडों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 39 हजार 258 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 8 लाख 20 हजार 521 हो गई हैं. देश में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 16 लाख 55 हजार 824 मामले सामने आ चुके हैं.