अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता का ट्रायल 14 सितम्बर से
अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता का ट्रायल 14 सितम्बर से

महासमुंद । खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ की ओर से होने वाली अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता के जिला, मंडल व राज्य स्तरीय ट्रायल 14 सितम्बर में शुरू होंगे। आल इंडिया सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता 2020-21 में राज्य दल के गठन हेतु चयन प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 09ः00 बजे से किया जाना है। बॉलीबाल 14 सितम्बर को पुलिस ग्राउण्ड रायपुर में, कबड्डी 14 सितम्बर को कोटा स्टेडियम रायपुर में, हॉकी 15 एवं 16 सितम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम रायपुर में, बैडमिंटन दिनांक 15 एवं 16 सितम्बर को सप्रे स्कूल रायपुर में, टेबल-टेनिस दिनांक 15 सितम्बर को सप्रे स्कूल रायपुर में एवं लॉन टेनिस 16 सितम्बर को यूनियन क्लब रायपुर में चयन ट्रायल आयोजित किया गया हैं।

उपरोक्त चयन ट्रायल के नोडल अधिकारी श्री ए. एक्का सहायक संचालक मोबाइल नंबर 9425252876 संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग होंगे। भारत सरकार/ राज्य शासन द्वारा समय समय पर जारी कोविड -19 का अद्यतन प्रभावशील एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में किया जाना हैं। सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगियों को कोविड-19 निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के प्रति के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। चयन ट्रायल में भाग लेने वाले अधिकारी-कर्मचारी को शासन के नियमानुसार शासकीय कार्य पर मानते हुए विशेष अवकाश स्वीकृति का प्रावधान हैं। इस अवधी का यात्रा, दैनिक भत्ता संबंधित कर्मचारी अधिकारी के कार्यालय से देय होगा।

इसे भी पढ़ें  महासमुंद: बहु पर गहने और नगद रकम चोरी का आरोप, पुलिस ने मामला दर्ज किया

शासकीय कर्मचारी एवं शिक्षक एलबी जिनका संविलियन शिक्षा विभाग में किया गया हैं, वे भी सीधे चयन ट्रायल में भाग ले सकेंगे। रक्षा सेवाओं, अर्द्ध सैनिक संगठनों, पुलिस, स्वायत निकायों, उपक्रमों, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारी, आकस्मिक, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पात्र नहीं है। चयन ट्रायल में भाग लेने वाले अधिकारी-कर्मचारी को कार्यालय का अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र अनिवार्य रुप से साथ लावें। जिले के प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण, महासमुन्द से मोबाईल नम्बर 9617500748 पर संपर्क कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें  कोरोना टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 61 अधिकारी कर्मचारियों को किया सम्मानित