मुंगेली 25 मई 2021
नोवेल कोराना (कोविड-19) महामारी से बचाव हेतु जिले के कई सामाजिक संगठनों और समाज सेविओं द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष एवं जिला सहायता कोष के लिए मुक्त हस्त से दान दिया जा रहा है। इसी कड़ी मे जिला पंचायत मुंगेली के सभी सदस्यों ने आज मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपने एक माह की मानदेय 85 हजार 750 रूपये की राशि का चेक जिले के प्रभारी कलेक्टर श्री रोहित व्यास को भेट की। इनमें जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, सभापति श्रीमति भारती लोकराम साहू, सभापति श्रीमति अम्बालिका साहू, सभापति श्रीमति लैला बाई ढ़िढे, सभापति सुश्री अश्वनी अघन सिंह मरावी, सभापति श्रीमति रजनी मानिक सोनवानी, सभापति श्री वशी उल्ला शेख सदस्य श्रीमति रानू संजय केशरवानी, सदस्य श्रीमति दुर्गा उमाशंकर साहू, सदस्य श्रीमति शीलू साहू और सदस्य श्रीमति जागेश्वरी वर्मा शामिल है। प्रभारी कलेक्टर श्री व्यास ने नोवेल कोराना (कोविड-19) महामारी से बचाव हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिये गये सहायता राशि के लिए जिला पंचायत के सभी सदस्यों के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री हरजीत सिंह हुरा भी मौजूद थे।
क्रमांक//लहरे/
Source: http://dprcg.gov.in/