मुंगेली  :   मुंगेली जिले के श्री जन्मेजय नेताम करेला एवं मिर्च की खेती कर हुए आत्मनिर्भर
मुंगेली : मुंगेली जिले के श्री जन्मेजय नेताम करेला एवं मिर्च की खेती कर हुए आत्मनिर्भर

मुंगेली । जिले के विकास खण्ड पथरिया के ग्राम करही के कृषक श्री जन्मेजय नेताम करेला एवं मिर्च की खेती कर आत्मनिर्भर हुए। करेला एवं मिर्च की खेती कर वह प्रतिवर्ष डेढ़ लाख से ढ़ाई लाख रूपये तक की आमदनी प्राप्त कर रहा है। कृषक श्री नेताम ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में धान की खेती की जाती थी। जिससे उसे बहुत कम लाभ होता था। इसे देखते हुए वह रबी में कुछ सब्जियां की खेती करना प्रारंभ किया।

कृषक श्री नेताम ने बताया कि सब्जियों की खेती को देखकर उद्यान विभाग के अधिकारियों ने उद्यान विभाग की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी और उन्हे प्रोत्साहित कर उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ देना प्रारंभ किया। जिसके फलस्वरूप उन्होने आधुनिक तकनीक जैसे ड्रिप सिस्टम, मल्चिंग शीट, आदि अनुदान में प्राप्त कर बैगन, टमाटर और मिर्च की खेती करना प्रारंभ किया। जिससे उसे लगभग एक लाख रूपये की आमदनी हुई। वर्तमान में वह संरक्षित खेती अंतर्गत मल्चिंग क्षेत्र विस्तार योजना से लाभान्वित होकर लगभग 03 एकड़ भूमि पर करेला एवं मिर्च की खेती कर रहा है। जिससे उसेे प्रतिवर्ष लगभग 1.50 लाख से 2.50 लाख रूपये तक की आमदनी हो रहा है।      

इसे भी पढ़ें  सीएम से निर्वाचित जनप्रतिनिधि और कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात