दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी
दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी

मुंगेली 26 मई 2021

प्रभारी कलेक्टर श्री रोहित व्यास   ने आदेश जारी कर जिले में संचालित समस्त देशी/विदेशी मदिरा  दुकाने  प्रातः 9 बजे से रात्रि 8  बजे तक  एवं विदेशी मदिरा हेतु होम डिलीवरी/पिकअप व्यवस्था आगामी आदेश तक यथावत् चालू रहेगी।  आदेश की शेष शर्ते यथावत लागू रहेंगी।यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

क्रमांक//नेताम//

Source: http://dprcg.gov.in/

इसे भी पढ़ें  जिले में अब तक 2 लाख 27 हजार 133 लोगों ने लगवाया कोविड-19 का टीका